लिस्ट हुई फाइनल-52 मंत्री लेंगे शपथ -मुजफ्फरनगर से इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी

लिस्ट हुई फाइनल-52 मंत्री लेंगे शपथ -मुजफ्फरनगर से इन्हें मिलेगी जिम्मेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ लेने में कुछ देर बाकी रह गई है। शपथ मंच पूरी तरह से सज चुका है और मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं राज्य मंत्री की शपथ ग्रहण करने वाले विधायक इकाना स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। केवल प्रधानमंत्री के आने का इंतजार किया जा रहा है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की नई सरकार के वजूद में आने में कुछ समय का वक्त ही बाकी रह गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके नए मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण करने वाले विधायक भी शपथ ग्रहण समारोह स्थल इकाना स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। मीडिया को जारी की गई लिस्ट में दो उप मुख्यमंत्रियों के अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री तथा 20 विधायक राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। शासन की ओर से शपथ ग्रहण करने वाले मंत्रियों की लिस्ट भी बाकायदा जारी कर दी गई है।

योगी आदित्यनाथ की नई सरकार में दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक नियुक्त किए जा रहे हैं। इनके अलावा सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ग्रहण करेंगे।

मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गौंड बलदेव सिंह औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान बाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम को राज्य मंत्री की शपथ ग्रहण कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top