दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या के पांच दोषियों को उम्रकैद

दो सगे भाइयों की अपहरण के बाद हत्या के पांच दोषियों को उम्रकैद

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो वर्ष पूर्व बहुचर्चित जुड़वा भाइयों की अपहरण के बाद हत्या के पांच अभियुक्तों को आज यहां की एक अदालत ने दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा सुनायी, जबकि एक आरोपी रामकेश यादव ने जेल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

न्यायाधीश प्रदीप सिंह कुशवाह ने आरोपी पदमकांत शुक्ला, राजू द्विवेदी, आलोक, विक्रम जीत सिंह और अपूर्व यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है।

अभियोजन के अनुसार 12 फरवरी 2019 के दिन नयागांव थाना क्षेत्र के चित्रकूट में एक निजी स्कूल की बस से घर जा रहे एक कारोबारी बृजेश रावत के जुड़वा बच्चों का बंदूक की नोंक पर अपहरण कर लिया था। घटना के चार दिन बाद कारोबारी के दोनो पुत्र श्रेयांस और प्रियांश उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक नदी में मृत अवस्था मे मिले थे। इस दौरान आरोपियों पीड़ित परिवार से बीस लाख रूपये की फिरौती भी वसूल ली थी।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top