लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दी मंजूरी- अब इस तारीख को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने दी मंजूरी- अब इस तारीख को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के मेयर का इलेक्शन कराने के लिए निगम की अगली बैठक 16 फरवरी को बुलाने को अपनी मंजूरी दे दी है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि क्या इस बार दिल्ली को उसका नया मेयर और डिप्टी मेयर मिल पाएगा?

रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव कराने के लिए एमसीडी की अगली बैठक 16 फरवरी को बुलाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार ने सदन का 16 फरवरी को सत्र बुलाने के लिए लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे लेफ्टिनेंट गवर्नर ने स्वीकार करते हुए 16 फरवरी को नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाने की मंजूरी दे दी है। मेयर एवं डिप्टी मेयर के साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का इलेक्शन कराए बगैर एल्डरमैन को मतदान का अधिकार देने के फैसले पर हंगामे और इसके बीच पिछले 1 महीने में सदन की लगातार तीन बार बैठकें स्थगित की जा चुकी है।

दिसंबर में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव के बाद बुलाई गई सदन की पहली बैठक 6 फरवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद इस बैठक को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 24 जनवरी को बुलाई गई दूसरी बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के बाद संक्षिप्त रही यह बैठक भी स्थगित कर दी गई थी। बाद में प्रोटेम पीठासीन अधिकारी द्वारा अगली तारीख तक के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था। पिछले सोमवार को बुलाई गई सदन की तीसरी बैठक भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top