समिति चुनाव को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं AAP आमने सामने

समिति चुनाव को लेकर लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं AAP आमने सामने

नई दिल्ली। स्थाई समिति की खाली एक सीट के इलेक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी एवं लेफ्टिनेंट गवर्नर आमने-सामने आ गए हैं। उपराज्यपाल ने जहां आज शुक्रवार को खाली सीट पर इलेक्शन करने को कहा है वहीं आम आदमी पार्टी ने एलजी के फैसले को मानने से इनकार करते हुए कहा है कि इलेक्शन 5 अक्टूबर को ही होगा।

दरअसल दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के एक सदस्य की फिलहाल सीट खाली है, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना ने बृहस्पतिवार की देर रात एक इमरजेंसी आदेश जारी करते हुए दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को कहा था कि निगम की स्थाई समिति की एक खाली सीट पर शुक्रवार को इलेक्शन कराया जाए, जिसके चलते दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के एक सदस्य के चुनाव के लिए दोपहर 1:00 का समय मुकर्रर करते हुए निगम मुख्यालय पर इलेक्शन करने का ऐलान किया गया है।

निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए आयुक्त जितेंद्र यादव को चुनाव के लिए सदन की बैठक की अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उधर आम आदमी पार्टी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से जारी किए गए आदेश को मानने से इनकार कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मेयर शैली ओबेरॉय ने इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि स्थाई समिति के सदस्य का चुनाव 5 अक्टूबर को ही होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top