आतिशी के मुख्यमंत्री बनने का एलजी ने किया स्वागत- सरकार से टकराव...

आतिशी के मुख्यमंत्री बनने का एलजी ने किया स्वागत- सरकार से टकराव...

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गई आतिशी का लेफ्टिनेंट गवर्नर ने स्वागत करते हुए मीडिया कर्मियों के सवालों को बड़ी सफाई के साथ टाल दिया है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुने जाने का लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने स्वागत किया है।

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज मंगलवार की शाम 4:30 बजे मेरे से मिलने वाले हैं। उपराज्यपाल के दफ्तर में उनका स्वागत है।

उन्होंने कहा है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी के नाम की सिफारिश की गई है जो एक विधाई प्रक्रिया है, आतिशी को विधायकों ने चुना है, लिहाजा उनका भी स्वागत है।

इस दौरान संवाददाताओं द्वारा दिल्ली सरकार के साथ कई बार हुए टकराव के अलावा नई मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी और दिल्ली के भविष्य को लेकर सवाल पूछे गए। लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर अपने चेहरे पर चिर परिचित मुस्कान लाते हुए धन्यवाद कहकर आगे निकल गए।

Next Story
epmty
epmty
Top