विधान परिषद जांच समिति ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा- सरकारी...

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायिक कारण संबंधित जांच समिति द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसाईकरण संबंधी जांच समिति की बैठक डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी की अध्यक्षता में शहर के मेरठ रोड स्थित विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।

जांच समिति के अन्य सदस्यों में शामिल विजय बहादुर पाठक, अंगद कुमार सिंह और विनाश सिंह चौहान के साथ सभापति डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी का जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने भी जांच समिति सदस्य विजय बहादुर सिंह पाठक को पुष्प गुच्छ भेंट किया और शाल ओढाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा संयुक्त रूप से समिति के अन्य सदस्यों का भी सम्मान किया गया।

इस मौके पर समिति के सभापति डाॅ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘गुरू जी‘‘ और अन्य सदस्यों द्वारा 32 बिन्दुओं पर विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी, जिसमें जनपद में उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, अल्पसंख्यक व समाज कल्याण विभाग आदि विभागों से विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी।


विधान परिषद की जांच समिति द्वारा सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उपस्थित अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें इसके लिए निर्देशित किया गया।

बैठक में धनंजय सिंह उप सचिव, सौरभ दीक्षित समीक्षा अधिकारी, अर्चित बाजपेयी कार्यवृत्त लेखक, गजेन्द्र सिंह अपर निजी सचिव, डाॅ0 रणबीर सिंह प्रधानाचार्य, आशीष द्विवेदी जिला समन्वयक, राजीव सिंह गाँधी पाॅलीटेक्निक, अंकित सिंघल, मोनिका सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डाॅ0 प्रशान्त, सुशील कुमार मिश्रा एआरटीओ प्रवर्तन, मैत्रीय रस्तौगी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राकेश बहादुर आबकारी अधिकारी, विनित मलिक जिला समाज कल्याण अधिकारी, भारत शर्मा, सुशील वर्मा, नितिन कुमार, राहुल, आशुतोष सिंह, अजय कुमार, अविनाश, संदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।
