CM की कुर्सी खाली छोड़ आतिशी ने संभाला मुख्यमंत्री का कार्यभार

नई दिल्ली। राजधानी की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सीएम दफ्तर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम दफ्तर में एक खाली कुर्सी छोड़ी और दूसरी कुर्सी पर बैठकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने वाली चीफ मिनिस्टर आतिशी ने कहा है कि जिस प्रकार से भगवान राम के भाई भरत ने सिंहासन पर खड़ाऊं रख कर अपने राज्य का कार्यभार संभाला था, ठीक उसी तरह मैं भी राजधानी दिल्ली में कामकाज करूंगी।
उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली के लोग 4 महीने बाद एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही इस कुर्सी पर विराजमान करेंगे। उस समय तक यह कुर्सी इसी कमरे में खाली रहकर केजरीवाल का इंतजार करेगी।
Next Story
epmty
epmty