अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ- करोड़ों परिवारों को मुफ्त राशन
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के भीतर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ करने का एलान करते हुए कहा है कि इसके तहत राज्य के करोड़ों परिवारों को गेहूं के साथ नमक, चीनी, दाल, रिफाइंड तेल और मसाले भी दिए जाएंगे।
भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज राज्य में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में पेश किए गए बजट के दौरान यह योजना शुरू करने का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की जा रही अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को गेहूं के साथ-साथ नमक, चीनी, दाल, रिफाइंड तेल और मसाले भी दिए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ स्टेट के 1.04 करोड़ परिवारों को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इसी साल यानी दो महीने बाद राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसी परिस्थितियों के बीच मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना राज्य के 1.04 करोड़ घरों के वोटरों तक अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के परिवारों के लिए इसी तरह की मुफ्त राशन योजना आरंभ की थी। जिसमें गेहूं और चावल के साथ चीनी दाल और रिफाइंड तेल दिया गया था। इस योजना का मतदान के दौरान सरकार को काफी लाभ मिला था जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी राज्य में दोबारा से अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी। परंतु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी आगे जाते हुए अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में चीनी और मसाले भी समायोजित किए हैं।