संसद की सुरक्षा में चूक-तीन सांसद फिर सस्पेंड- अब तक 146 निलंबित

संसद की सुरक्षा में चूक-तीन सांसद फिर सस्पेंड- अब तक 146 निलंबित
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर चल रहे सस्पेंशन के सिलसिले को आज भी जारी रखते हुए कांग्रेस के तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। आज हुए तीन सांसदों के निलंबन के साथ ही सस्पेंड किए जा चुके सांसदों की संख्या 146 तक पहुंच गई है।

बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कांग्रेस के तीन और सांसदों को सदन से सस्पेंड कर दिया गया है। कांग्रेस सांसद डीके सुरेश, नकुलनाथ एवं दीपक बैज आज सस्पेंड किए गए हैं। तीन सांसदों के आज हुए सस्पेंशन के बाद अभी तक संसद से कुल 146 सांसद सस्पेंड किया जा चुके हैं। उधर राज्यसभा में आज टेली कम्युनिकेशन बिल 2023 को पास कर दिया गया है। यह बिल 20 दिसंबर को लोकसभा में पास किया गया था। आज राज्यसभा में पास हुए टेलीकम्युनिकेशन बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल देश में कानून बन जाएगा। इस बिल में फर्जी सिम लेने पर 3 साल की सजा और 50 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top