जमीन घोटाला- पूछताछ करते हुए ED पूर्व सीएम से उगलवा रही हैं राज

जमीन घोटाला- पूछताछ करते हुए ED पूर्व सीएम से उगलवा रही हैं राज

नई दिल्ली। पूछताछ करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राज उगलवा रही है। पूछताछ को लेकर अभी तक प्रवर्तन निदेशालय का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राजधानी दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। सवेरे से चल रही प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के अंतर्गत हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ आरोप है कि सीएम रहते गुरुग्राम से सटे मानेसर में उनकी सरकार ने प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाया था।

बुधवार को राजधानी दिल्ली में की जा रही पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हरियाणा के मानेसर में जमीन घोटाला मामले में दूसरी सप्लीमेंट्री चार्ज शीट दाखिल करते हुए इसमें कई बड़े बिल्डरों के नाम भी शामिल किए हैं।

मनी लांड्रिंग एवं जमीन घोटाला मामले में सबसे अहम बात यह है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी जांच गुरुग्राम पुलिस और बाद में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के बाद शुरू की है। सीबीआई द्वारा अपनी जांच में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top