लैंड फॉर जॉब स्कैम-राबड़ी से पूछताछ जारी-तेज प्रताप भी पहुंचे ईडी दफ्तर

पटना। जमीन के बदले नौकरी के मामले में फंसी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की जा रही है। नोटिस पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी ईडी के दफ्तर में पहुंचे हैं।
मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर बिहार की मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सवेरे तकरीबन 11:00 बजे अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंची थी। मां बेटी एक ही गाड़ी में सवार होकर अपने घर से पूछताछ के लिए दफ्तर में आई थी।
इसके बाद तकरीबन 12:00 बजे राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पहुंचे हैं। उनसे भी फिलहाल पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पहली बार जमीन के बदले नौकरी मामले में तेज प्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।