बोले लालू- मां की मौत के बाद दाढ़ी बाल नहीं कटवाने वाले मोदी हिंदू नहीं

पटना। गांधी मैदान में आयोजित महागठबंधन की जन विश्वास रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि वह हिंदू नहीं है, क्योंकि मां की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दाढ़ी बाल नहीं कटवाए हैं।
रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित की जा रही महागठबंधन की जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो एवं बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा है कि मोदी देश-विदेश में सार्वजनिक मंच पर परिवारवाद को लेकर खूब शोर मचाते हैं, क्योंकि उनके पास परिवार ही नहीं है।
लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं है, क्योंकि मां की मौत होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दाढ़ी बाल नहीं कटवाए हैं।
लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री देश में लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
गांधी मैदान में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने को लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम कर रही पुलिस द्वारा यातायात को अन्य स्थानों से डाइवर्ट करके गुजारा जा रहा है।