बैंक की तिजाेरी से लाखों रुपये की चोरी

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित एक बैंक की रोशनदान गैस कटर की मदद से काट कर लाखों रुपये चोरी कर ले फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अमदरा थाना क्षेत्र के कुसेडी गांव में स्थित मध्यांचल बैंक की एक शाखा के रोशनदान खिड़की से अज्ञात बदमाश बैंक में घूस कर गैस कटर की मदद से तिजोरी काटकर उसमें रखे लाखों रूपये चुराकर फरार हो गये। यह घटना शनिवार-इतवार की दरम्यानी रात को घटित हुई।
इस घटना की कल रविवार को जानकारी सामाने आने के बाद बैंक के अधिकारियों को बुलाकर चोरी गई रकम की जानकारी ली गई।
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है और बदमाश की तलाश में जुट गयी है।
Next Story
epmty
epmty