लखीमपुर हिंसा-राजभवन के सामने धरना, नवजोत सिद्दू गिरफ्तार
चंडीगढ़। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और वहां पर जाने से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव को रोकने के विरोध में राजभवन के सामने कांग्रेसजनों के साथ बैठकर धरना दे रहे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेशाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों में उबाल आ गया है।
सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से किसानों को लेकर दिए गए भड़काऊ बयान और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने को लेकर की गई उनकी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरना दे रहे कांग्रेसजन लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या किए जाने के आरोप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा के बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। राजभवन के सामने पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंद्र ढिल्लों व कई अन्य विधायकों के साथ धरना दे रहे कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को पुलिस ने वहां से उठाने की कोशिश की, लेकिन नहीं मानने पर पुलिस द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष समेत सभी कांग्रेस जनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।