कोलकाता रेप मर्डर कांड- बोले डॉक्टर जब तक पूरी नहीं होती डिमांड...
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप एवं मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की चूले हिला कर रख देने वाले आंदोलनकारी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का एलान करते हुए कहा है कि जब तक उनकी डिमांड पूरी नहीं होती है उस वक्त तक सरकार के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप एवं मर्डर के मामले को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार और बुधवार की रात तकरीबन 2:00 बजे अपने प्रदर्शन को जारी रखने का ऐलान किया है।
उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों की गवर्निंग बॉडी की बैठक मंगलवार की शाम 6 6:30 बजे शुरू हुई थी जो रात 1:00 बजे तक चली। बुधवार को रात तकरीबन 2:00 बजे डॉक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है उस वक्त तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
सरकार से दोबारा बातचीत करने की इच्छा जताने वाले जूनियर डॉक्टरों ने अपनी डिमांड में कहा है कि रेप मर्डर के साथ-साथ घटना के सबूतों से छेड़छाड़ करने वाले सभी लोगों की गिरफ्तारी हो और उन्हें सजा मिले। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही हो। कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल इस्तीफा दें। स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा बढ़ाए और उनकी पर्याप्त सुरक्षा के उपाय सरकार सुनिश्चित करें। पश्चिम बंगाल के अस्पतालों एवं कॉलेज में चल रहे थ्रेट कल्चर को खत्म किया जाए।