खट्टर का अपने विधायक को बचाकर रखने की वार्निंग सैनी सरकार...

खट्टर का अपने विधायक को बचाकर रखने की वार्निंग सैनी सरकार...

चंडीगढ़। तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा अपना समर्थन वापस लिए जाने के बाद अल्पमत में आई हरियाणा की भाजपा सरकार को बचाने के लिए आगे आए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विपक्ष को अपने विधायकों को बचाकर रखने की वार्निंग दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य की सैनी सरकार को गिराने के सपने देख रहा विपक्ष अपने विधायकों को संभाल कर रखें। क्योंकि उनके कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है।

बुधवार को करनाल पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि विपक्ष के कई विधायक उनके संपर्क में है। जिसके चलते राज्य की सैनी सरकार को कोई टेंशन नहीं है।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि मौजूदा समय में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मौसम के बीच कौन कहां जा रहा है इसका बीजेपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि विपक्ष के कई विधायक हमारे संपर्क में है। इसलिए सैनी सरकार के लिए चिंता की कोई बात नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की सैनी सरकार को अल्पमत में होना बताने वाले विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा है कि वह अपने विधायकों की रक्षा करें। क्योंकि उनके कई विधायक हमारे संपर्क में है और वह कभी भी पाला बदलते हुए भाजपा के साथ आकर खड़े हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 की उद्घोषणा से ठीक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मार्च महीने में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वह मौजूदा समय में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर करनाल लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे हैं। उनके स्थान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top