नूंह में जिस छत से फेंके थे पत्थर- उस मकान पे चला खट्टर का बुलडोजर

नूंह में जिस छत से फेंके थे पत्थर- उस मकान पे चला खट्टर का बुलडोजर

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा में जिस मकान की छत से लोगों पर पत्थर बरसाए गए थे, आज उस मकान को भी भारी पुलिस फोर्स के पहरे में खट्टर के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया है। शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से नूंह में हुई हिंसा में शामिल हुए दंगाइयों के खिलाफ की जा रही बुलडोजर की कार्यवाही के अंतर्गत दंगे में शामिल लोगों के अवैध रूप से बने मकान गिरा दिए गए हैं।


पिछले सोमवार को नूंह में हुई हिंसा में शामिल रहे आरोपियों द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाए गए दर्जनभर से भी अधिक मकानों को आज शनिवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। दंगाइयों पर प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है। खट्टर के बुलडोजर ने अब उस मकान को भी जमींदोज कर दिया है, जिसकी छत से दंगाइयों द्वारा पथराव किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।


जिला प्रशासन ने बताया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आदेश पर दंगाइयों के खिलाफ यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। दंगे में शामिल लोगों द्वारा नरहड़, पुनहाना, नगीना और नागल मुबारकपुर में अवैध रूप से कब्जाई गई कुल 14 एकड़ से अधिक जमीन शासन द्वारा कब्जा मुक्त कराई गई है।

epmty
epmty
Top