पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरियों का समर्थकों के साथ दिल्ली कूच

पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरियों का समर्थकों के साथ दिल्ली कूच

मुजफ्फरनगर। बालियान खाप के चौधरी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के अलावा अन्य खापों के चौधरी राजधानी दिल्ली के लिए अपने समर्थकों के साथ रवाना हो गए हैं। राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर अपनी इज्जत आबरू बचाने के लिए धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरियों ने दिल्ली के लिए कूच किया है।

रविवार की सवेरे जनपद मुजफ्फरनगर समेत समूचे उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से खाप चौधरी अपने समर्थकों के साथ भारत की महिला पहलवानों की इज्जत आबरू बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर कूच कर गए हैं। उधर कमल मित्तल ने खाप चौधरियों के दिल्ली कूच को लेकर कहा है कि केंद्र सरकार को चाहिए कि खाप चौधरियों के दिल्ली पहुंचने से पहले ही वह खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले में कठोर कदम उठाकर आरोपी सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए घोषणा करें। ऐसा ना हो जाए कि कुछ समय पूर्व जिस तरह दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन चला था और उसमें सरकार को मुंह की खानी पड़ी थी।


उन्होंने कहा है कि उस समय भी केंद्र सरकार की ओर से तीन नये कृषि बिल किसानों पर थोपे जा रहे थे। लेकिन किसानों के विरोध के चलते 13 माह बाद सरकार को उन नये कृषि बिलों को वापस लेना पड़ा था। उन्होंने कहा है कि पहलवानोेें की इज्जत आबरू बचाने की यह लड़ाई अब संयुक्त किसान मोर्चा या किसान नेताओं की नहीं है यह लड़ाई खाप चौधरियों के नेतृत्व में लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा है कि खाप चौधरियों की न्याय व्यवस्था पर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरा विश्वास जताया जाता रहा है और उन्हें अदालतों के समक्ष या कहें उससे भी अधिक न्याय के लिए सम्मान दिया जाता है। ऐसे में जब खाप चौधरियों ने खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना को सर्वखाप पंचायत में सत्य मान लिया है तो उनका यह फैसला सरकार के लिए एक बड़ी मुसीबत का सबब बन सकता है। वैसे भी 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में अगर केंद्र सरकार खाप चौधरियों से झगड़ा मोल लेगी तो यह उसके बिल्कुल भी हित में नहीं होगा।

खाप चौधरियों ने भारत का गौरव और पदक विजेता पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई अभद्रता और दुर्व्यवहार को लेकर पहले ही अप्रसन्नता व्यक्त की है। सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान के साथ बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत , मलिक खाप से बाबा श्याम सिंह मलिक, कालखंडे खाप से बाबा संजय कालखंडे, लाटियान खाप से बाबा विरेंद्र सिंह लाटियान, बत्तीसा खाप, बुड़ियांन खाप, घनगस खाप, देशवाल खाप, सहित विभिन्न खापों प्रतिनिधि दिल्ली के लिए कूच किया, दिल्ली पहुंचकर खाप चौधरी पहलवानों से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top