केजरीवाल का ट्वीट- अगर नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए
नई दिल्ली। साकेत कोर्ट में फायरिंग होने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दूसरों के काम में अड़चन पैदा करने और गंदी राजनीति करने के बजाए सबको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
दरअसल दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग हुई है, जिसमें एक महिला को निशाना बनाया गया। फायरिंग में एक महिला घायल हो गई। महिला के घायल होने के बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गई। साकेत कोर्ट में फायरिंग के बाद घायल हुई महिला को पुलिस कर्मियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दूसरों के कामों में अड़चन पैदा करने की बजाय अपने काम पर ध्यान दें और अगर आपसे पद नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि इस काम को कोई और कर ले साथ ही उन्होंने लिखा कि लोगों की सुरक्षा को रामभरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है।