केजरीवाल का ईडी के सामने पेश होने से इनकार-बोले मामला राजनीति..

केजरीवाल का ईडी के सामने पेश होने से इनकार-बोले मामला राजनीति..

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार करते हुए कहा है कि जांच एजेंसी द्वारा उन्हें भेजा गया समन पिछली बार की तरह पूरी तरह से गैर कानूनी एवं राजनीति से प्रेरित है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार करते हुए कहा है कि वह फिलहाल विपश्यना मेडिटेशन कोर्स के लिए गए हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को भेजें जवाब में उन्हें मिले समन को पिछली बार की तरह गैर कानूनी बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि मैंने ईमानदारी और पूरी पारदर्शिता के साथ अपना जीवन जिया है, इसलिए मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुझे भेजा गया समन जांच एजेंसी वापस ले। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 19 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top