केजरीवाल की आ गई मौज- आप को मिला यह ओहदा- एनसीपी टीएमसी बैरंग
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं द्वारा नकारे जा रहे कई राजनैतिक दलों से राष्ट्रीय पार्टी होने का ओहदा छीन लिया है। मतदाताओं के बीच लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता दे दी गई है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस फेरबदल से बहुत बड़ा झटका लगा है।
मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं सीपीआई से राष्ट्रीय पार्टी होने का ओहदा छीन लिया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से यह कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि इन राजनीतिक दलों को मिलने वाले वोटों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, यानी राष्ट्रीय दल का दर्जा खोने वाले राजनीतिक दलों की मतदाताओं के भीतर लोकप्रियता खत्म हो रही है।
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर अब इस दल को राष्ट्रीय पार्टी होने का नगमा दिया गया है। आम आदमी पार्टी समेत अब देश में केवल आधा दर्जन राष्ट्रीय राजनैतिक दल रह गए हैं।