केजरीवाल का बड़ा दांव- सफाई कर्मियों व सरकारी कर्मचारियों को देंगे मकान

केजरीवाल का बड़ा दांव- सफाई कर्मियों व सरकारी कर्मचारियों को देंगे मकान

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से बड़ा वादा किया गया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार हमें जमीन दे दे तो हम सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनाकर देंगे।

रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को जमीन उपलब्ध कराती है तो हमारी सरकार सफाई कर्मियों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को भी दिल्ली में मकान बनाकर देगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत पहले सफाई कर्मचारियों को मकान बनाकर दिए जाएंगे, उसके बाद हमारी सरकार सरकारी कर्मचारियों को मकान बनाकर देगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कु सफाई कर्मी रिटायर होने के बाद सड़क पर आ जाता है और उसके पास इतने पैसे नहीं होते हैं कि वह घर खरीद कर उसमें रह सके। ऐसे हालातो में सफाई कर्मियों को झुग्गियों में रहकर अपना जीवन गुजारना पड़ता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज मैंने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना बनाई जाए, जिसके तहत सब्सिडी पर केंद्र सरकार जमीन दे दे तो घर दिल्ली सरकार बनाएगी और इसे सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैंने सरकारी कर्मचारियों को भी मकान देने की बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

Next Story
epmty
epmty
Top