केजरीवाल का बड़ा ऐलान- लाल किले से करेंगे BJP को वोट देने का आह्वान

केजरीवाल का बड़ा ऐलान- लाल किले से करेंगे BJP को वोट देने का आह्वान

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर से मंजूरी के लिए फंसे दिल्ली जल बोर्ड के गलत बिलों की माफी योजना की मंजूरी दिलाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि यदि भारतीय जनता पार्टी उनके द्वारा लाई जा रही योजना को लेफ्टिनेंट गवर्नर से पास कर देती है तो वह लाल किले पर खड़े होकर कह देंगे कि वोट बीजेपी को दीजिए।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के साथ भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जमकर प्रहरार करते हुए दिल्ली विधानसभा में आरोप लगाया है कि उनकी सरकार दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किए गए गलत बिलों को माफ करने की स्कीम लाना चाहती है। लेकिन केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले अफसर उनकी इस योजना को मंजूरी नहीं दे रहे हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी से अपील करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से कहकर उनके द्वारा लाई जा रही योजना को पास कर दें।

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि यदि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली जल बोर्ड के गलत बिलों की बाबत लाई जा रही योजना को पास कर देती है तो वह इसका क्रेडिट बीजेपी को देते हुए लाल किले की प्राचीन पर खड़े होकर कह देंगे कि वोट बीजेपी को दीजिए। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि राजधानी दिल्ली के भीतर जल बोर्ड द्वारा जारी किए गए पानी के गलत बिल 10 लाख लोगों को भेजे गए हैं। उनकी सरकार इसके निपटारे के लिए स्कीम लाना चाहती है। लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर समेत अफसर इस योजना को मंजूरी नहीं दे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top