मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा केजरीवाल ने लेफ्टिनेंट गवर्नर को सौंपा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले की गई घोषणा के मुताबिक अपना इस्तीफा लेफ्टिनेंट गवर्नर को सौंप दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से अब 26 एवं 27 सितंबर को दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है।
मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा शाम तकरीबन 4:45 पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को सौंप दिया है। सीएम पद से दिए गए इस्तीफे के दौरान लेफ्टिनेंट गवर्नर के आवास पर नई मुख्यमंत्री चुनी गई आतिशी समेत दिल्ली सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब दिल्ली सरकार की ओर से 26 एवं 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है। केजरीवाल द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने से पहले दिल्ली सरकार की जल मंत्री रही आतिशी मार्लेना को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया था।