वोटर्स को लेकर दहशत में आए केजरीवाल- बोले चुनाव वाले दिन...

नई दिल्ली। राजधानी में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वोटिंग से पहले दहशत में आ गए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि इलेक्शन वाले दिन वोटरों को पुलिस और प्रशासन द्वारा वोटिंग करने से रोका जाएगा।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर गुंडागर्दी और हिंसा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सामने दिखाई दे रही हार के डर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गुंडागर्दी और हिंसा का सहारा ले रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मेरी जनसभाओं में भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से बाधा डालने की कोशिश की गई है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने आशंका जताते हुए कहा है कि चुनाव वाले दिन वोटरों को पुलिस और प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका जाएगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी इसी तरह के आरोप लगाते हुए कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को घेरते हुए कहा है कि धमकी देने वाले भाजपा कार्यकर्ता खुद को रमेश बिधूड़ी का रिश्तेदार भी बता रहा है।
उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग से मैंने इस बाबत शिकायत की है और वह इस मामले को लेकर अब चुनाव आयोग भी जाएगी।