केजरीवाल का 5वें समन को भी ठेंगा- बोले गिराना चाहते हैं सरकार

नई दिल्ली। कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए पांचवें समन को भी ठेंगा दिखाते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से साफ इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय की इस पूछताछ को राजनीति से जोड़ते हुए राजधानी दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार करके सरकार गिराने की साजिश करार दिया है।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए पांचवें समन पर भी पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।
आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन को गैर कानूनी बताते हुए कहा है कि केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से केंद्र दिल्ली की सरकार को गिराने की साजिश रच रहा है।
आम आदमी पार्टी का कहना है कि हम वैध समन का पालन करेंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करते हुए राजधानी दिल्ली की सरकार को गिराना है। लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।