कौशांबी : पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के मकान पर चला बुलडोजर

कौशांबी : पूर्व सांसद अतीक अहमद के रिश्तेदार के मकान पर चला बुलडोजर

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में माफियाओं और गैंगेस्टर अपराधियों पर हो रही कार्रवाई के क्रम में कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती क्षेत्र के हटवा गांव में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गिरोह के एक सदस्य के अवैध तरीके से बनाये गये आलीशान मकान को पीडीए ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया ।

सूत्रों के अनुसार हटवा गांव का मोहम्मद जैद पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी है। जैद पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से हटवा गांव में आलीशान इमारत खड़ी कर ली थी। जिसे आज पीडीए के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस मोहम्मद जैद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

आपको बता दें की पूर्व सांसद अतीक अहमद की कई संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है और निर्माण को ध्वस्त करके अपने कब्जे में लिया गया है। अतीक अहमद की बीस ऐसी संपत्तियां है, जिसको प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने के लिए चिन्हित किया हुआ है। जिसमें अतीक अहमद का आफिस और मकान समेत करीब सौ करोड़ की दस संपत्तियों को कुर्क किया जा चुका है। जिस तरह अतीक अहमद और उसके करीबियों की अवैध सम्पतियों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है उससे आने वालें समय में अतीक अहमद की मुश्किलें कम नही होने वाली है। माना यह जा रहा है की आने वाले दिनों में अतीक और उसके करीबियों की कई और संपत्तियों पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top