हिंदुओं को गद्दार कहने वाले सपा MP का घेराव करने निकली करणी सेना

आगरा। हिंदुओं को गद्दार कहते हुए उन्हें राणा सांगा की औलाद बताने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद के मकान का घेराव करने के लिए करणी सेना बुलडोजर पर सवार होकर निकली है। हंगामे को देखते हुए सक्रिय हुई पुलिस ने सपा सांसद के मकान की सोसायटी के दोनों दरवाजे बंद कर दिए हैं और परिजनों को बाहर नहीं निकलने को कहा है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद विरोध में उतरी करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर को साथ लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद के मकान का घेराव करने के लिए निकले हैं।
रास्ते में तकरीबन 1000 समर्थक जय श्री राम के नारे बुलंद करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद के आवास की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि रास्ते में मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने बुलडोजर को साथ लेकर चल रहे करणी सेवाऊ के कार्य कर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह एक्सप्रेस वे से शहर के अंदर घुस गए हैं।

समाजवादी पार्टी के सांसद की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने सोसायटी के दोनों गेट बंद कर दिए हैं और सोसाइटी में रहने वाले लोगों को साफ तौर पर हिदायत देते हुए कहा है कि कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
करणी सेना के इस विरोध को देखते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल के समर्थक भी उनके मकान के बाहर पहुंचने लगे हैं। इस बीच करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा की ओर से जारी किए गए वीडियो में कहा है कि सांसद रामजीलाल सुमन ने अपनी ओछी राजनीति चमकाने के लिए क्षत्रिय समाज के महापुरुष के खिलाफ घटिया बात कही है।
उन्होंने कहा है कि हमारे पूर्वज और पूर्वजों को कोई भी गाली दे जाता है। सांसद के आवास की हर एक दीवार पर अब हमें राणा सांगा लिखना है। इस बार बड़बोले सांसद को किसी भी दशा में माफ नहीं करेंगे।