कंगना फिर सुर्खियों में- गडकरी ने किया रोपवे शिलान्यास- रनौत विरोध...
कुल्लू। राज्य की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद, उस बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में उतर गई है जिसका केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक जनसभा के दौरान इस रोपवे प्रोजेक्ट का जिक्र किया था।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कुल्लू में बनने वाले जिस बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 की 5 नवंबर को आयोजित एक जनसभा में किया था, उसके विरोध में सड़क पर उतर आई है। कंगना रनौत रोपवे के विरोध में खड़े देव समाज के लोगों के साथ खड़ी हो गई है।
शनिवार को आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि वह पहले भी बिजली महादेव प्रोजेक्ट के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिल चुकी है, अगर जरूरत महसूस हुई तो वह दोबारा गडकरी से मिलने में कोई संकोच नहीं करते हुए इस प्रोजेक्ट को नहीं बनाने का आग्रह करेंगी।
कंगना रनौत ने कहा है कि अगर हमारे देवता समाज के लोग नहीं चाहते हैं तो यह प्रोजेक्ट खत्म कर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 के अप्रैल महीने में राज्य की जयराम सरकार के समय हिमाचल प्रदेश और नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड के बीच 3232 करोड रुपए की लागत से बनने वाले साथ रोपवे को लेकर एम ओ यू साइन हुआ था। इनमें बिजली महादेव रोपवे भी शामिल था।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसी साल के मार्च महीने में हमीरपुर से बिजली महादेव प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास किया था और उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए 272 करोड रुपए का ऐलान किया था।