बोले कमलनाथ: किसानो को नहीं मिल रही सब्सिडी

बोले कमलनाथ: किसानो को नहीं मिल रही सब्सिडी

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के वायदे के बाद भी प्रदेश के एक भी किसान को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर सब्सिडी नहीं मिली। कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि सभी किसानों को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी, ताकि कटाई में विलंब के कारण दूसरी फसल पर असर ना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी एक भी किसान को ये सब्सिडी मिली हो तो सरकार जनता को बताए

Next Story
epmty
epmty
Top