CM से मिलने पहुंचे जूनियर डाक्टर-पुलिस ने किये नजरबंद
झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में कोविड-19 के लिए जिलास्तर पर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री रविवार को जब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज सभागार में मेडिकल प्रशासन और चिकित्सकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे ठीक उसी दौरान जूनियर डॉक्टरों के ज्ञापन लेकर वहां पहुंचने से हडकंप मच गया।
जूनियर डॉक्टर्स जूडा अध्यक्ष डॉ हरदीप जोगी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन देने पहुँचे। वह सभागार में प्रवेश कर पाते कि इससे पहले ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और उन्हें ऐसा करने से रोका गया। इससे नाराज जूडा अध्यक्ष की पुलिस से बहस हो गयी। पुलिस ने धक्कामुक्की करते हुए जूडा को सभागार से दूर कर दिया।
बताया गया है कि जूडा अध्यक्ष को कुछ साथियों के साथ नजरबन्द कर लिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए किए गए इंतजामों की जांच पड़ताल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों राज्य के अनेक जनपदों में पहुंचकर कोविड-19 सेंटरों के अलावा अस्पतालों में व्यवस्थाओं की जांच पड़ताल कर गांव का दौरा करते हुए ग्रामीणों से बातचीत कर हकीकत की जानकारी ले रहे हैं। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन नाकेबंदी करते हुए फूलप्रूफ योजना बनाकर आम लोगों के साथ-साथ अन्य परेशान लोगों को सीएम से मिलने से रोक रहा है। जिससे सीएम तक राज्य में कोरोना से फैली अव्यवस्थाओं की जानकारी नहीं पहुंच पा रही है।