आर्मी एवं असम राइफल्स का जॉइंट ऑपरेशन- भारी मात्रा में विनाश का...

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी एवं असम राइफल्स की ओर से चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में मौत का सामान बरामद किया गया है।
रविवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि मणिपुर में इंडियन आर्मी एवं असम राइफल्स द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में आठ हथियार, आईडी तथा बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इंडियन आर्मी और असम राइफNew Delhiल्स ने इस जॉइंट ऑपरेशन के दौरान दो उग्रवादियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इससे पहले 22 फरवरी को असम राइफल्स एवं मणिपुर पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त अभियान में इंफाल ईस्ट के फुनलों मारिंग में राइफल, पांच पिस्तौल, एक कार्बाइन मशीन गन, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया था।
मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सरकार के इस्तीफे के बाद इंडियन आर्मी एवं पुलिस लगातार संयुक्त ऑपरेशन करते हुए उग्रवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है।