जौलजीबी मेले को और अधिक व्यापक बनाया जाएगा: धामी

जौलजीबी मेले को और अधिक व्यापक बनाया जाएगा: धामी

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जौलजीबी मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे मेले धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देते हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जौलजीबी मेले को आने वाले समय में अधिक व्यापक स्वरूप दिया जाएगा और अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा। जौलजीबी मेला भारत-नेपाल संबंधों में प्रगाढ़ता लाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत चार महीनों में प्रदेश हित में 400 से अधिक फैसले लिए गये हैं।

उन्होंने कहा कि जो भी घोषणाएं की गई हैं उन्हें धरातल पर भी उतारा जा रहा है। आपदा राहत राशि बढ़ाए जाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

राज्य स्तर पर आंशिक नुकसान की धनराशि 3800 से बढ़ाकर 5000 कर दी गई है तथा भवन क्षति भी 119000 से बढ़ाकर 150000 कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा अनुसंधान संस्थान खोले जाने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह भूमि वीरों की भूमि है।

मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न घोषणाएं की गई। जौलजीबी मेले के आयोजन हेतु पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि यह मेला भारत एवं नेपाल दोनों देशों का सांस्कृतिक मेला है, पूर्व में यह एक बड़ा व्यापारिक मेला होता था अब इसका स्वरूप धीरे धीरे बदल रहा है। इस अवसर पर सांसद अजय टमटा ने केन्द्र द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी देते हुए उनकी सराहना की। इस अवसर पर विधायक धारचूला हरीश धामी द्वारा अपने संबोधन में मेले के आयोजन हेतु अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये देने की घोषणा की गई।



Next Story
epmty
epmty
Top