जलशक्ति मंत्री कल बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का इवाई करेंगे सर्वेक्षण

जलशक्ति मंत्री कल बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का इवाई करेंगे सर्वेक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कल 22 अक्टूबर, 2021 को सीतापुर, बहराइच तथा बाराबंकी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार डा0 महेन्द्र सिंह पूर्वाह्न लगभग 10ः00 बजे जनपद लखीमपुर खीरी के अंतर्गत बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे। इसके पश्चात निरीक्षण भवन सिंचाई विभाग शारदा नगर में जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ कार्यों के संबंध में बैठक करेंगे। इसके उपरान्त प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

इसके उपरान्त 11ः45 बजे जनपद सीतापुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में स्थानीय प्रशासन के साथ बाढ़ कार्यों की समीक्षा के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात जनपद बहराइच के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण के उपरान्त स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता करेंगे। इसके उपरान्त जनपद बाराबंकी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का इवाई सर्वेक्षण करते हुए जनपद बाराबंकी पहुंचेंगे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करेंगे और शाम 05ः45 बजे तक लखनऊ वापस लौटेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top