जल जीवन मिशन घोटाला- पूर्व मंत्री के ठिकानों पर रेड- पत्नी बहू से..

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जल जीवन मिशन घोटाले के मामले में की गई इस रेड के अंतर्गत प्रवर्तन निदेशालय की दस टीमें पांच लोगों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही शुरू करते हुए वहां मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है। पूर्व मंत्री की पत्नी और बहू से अफसरों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की 10 टीमों ने जल जीवन मिशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया है।
प्रवर्तन निदेशालय की जयपुर, दिल्ली और गुजरात की 10 टीमों द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी के दो घरों के अलावा जलदाय विभाग के दो ठेकेदारों एवं दो अफसरों के ठिकानों पर गहनता के साथ छानबीन की जा रही है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीमें पूर्व मंत्री महेश जोशी के घर पर तलाशी लेते हुए पूर्व मंत्री और उनके परिवार के दो सदस्यों से कुछ फाइलों को लेकर पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर परिवर्तन निदेशालय की टीम में पिछले 6 महीने से जांच पड़ताल कर रही है।