जेल में बंद महिला की बेटी का मनाया बर्थडे - कारागार मंत्री ने काटा केक

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में बंदी महिला की बेटी का उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने केक काटकर जन्मदिन मनाया है। उत्तर प्रदेश के जेल इतिहास में पहली बार किसी मंत्री ने जेल में महिला बंदी की बच्ची का जन्मदिन मनाया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज मुजफ्फरनगर दौरे पर थे। जनपद के दौरे के दौरान उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण करने का भी मन बनाया। इसी बीच मुजफ्फरनगर जेल के सुपरिंटेंडेंट सीताराम शर्मा ने मंत्री धर्मवीर प्रजापति को अवगत कराया कि जिला कारागार में बंदी महिला की पुत्री 1 वर्ष की है और आज उसका जन्मदिन भी है, जिस पर विभागीय मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जिला कारागार में ही महिला बंदी की पुत्री का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। शाम के लगभग 7 बजे जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति मुजफ्फरनगर जेल में पहुंचे, तब उनकी अगवानी जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के नेतृत्व में जेल के तमाम अफसरों ने की।

जिला कारागार की महिला बैरक में पहुंचकर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने महिला बंदी अन्नू की बेटी सानवी के जन्मदिन का केक काटकर उसको बधाई दी । उन्होंने सान्वी को बर्थडे गिफ्ट भी दिया। केक काटने के दौरान उनके साथ जेल सुपरिंटेंडेंट सीताराम शर्मा भी साथ में मौजूद थे। मंत्री द्वारा के काटने के दौरान हैप्पी बर्थडे टू यू का गाना भी बजाया गया । बर्थडे गर्ल सानवी को कारागार विभाग की तरफ से भी कई गिफ्ट दिए गए।
बताया जा रहा है कि अन्नू पत्नी पंकज निवासी सराय रसूलपुर थाना मंसूरपुर से धारा 328, 376, 120 (बी) व 506 आईपीसी के तहत 6 मई 2022 को जिला कारागार में दाखिल हुई थी।
