हुआ खुलासा- इस्तीफा दे देते तो गिर जाती अरविंद केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली। शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में 17 महीने का जीवन जेल में गुजारकर बाहर आए दिल्ली के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि यदि जेल जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे देते तो उनकी सरकार पर खतरा उत्पन्न हो जाता और भाजपा अपनी साजिश में कामयाब हो जाती।
दिल्ली सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की साजिश को नाकाम करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया। क्योंकि यदि केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे देते तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को खतरा उत्पन्न हो जाता।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने यह रहस्य उस समय उजागर किया, जब सिसोदिया से यह सवाल पूछा गया था कि जेल जाने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन केजरीवाल ने ऐसा क्यों नहीं किया।