नागरिकों को घर बैठे सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए IT विभाग पहल करे-फड़णवीस
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग नागरिकों को घर बैठे सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए पहल करे।
फड़णवीस सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से अगले 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों और उपायों के संबंध में एक बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभागों की वेबसाइटों को अपडेट करने के लिए सभी विभागों से आधिकारिक जानकारी तुरंत उपलब्ध करायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बड़े पैमाने पर उपलब्ध जानकारी को संग्रहीत करने के लिए क्लाउड सेवा का उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी योजनाओं एवं लाभों को नागरिकों को घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग पहल करे तथा सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय को सुदृढ़ किया जाये ताकि नागरिकों को सभी सेवाएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास बड़ी मात्रा में जानकारी है और यह बढ़ने वाली है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को कौन सी जानकारी प्रदान की जानी चाहिए इसके बारे में विभिन्न विभागों को सरकार के निर्णय के माध्यम से स्पष्टता लानी चाहिए।
इस जानकारी के कारण नागरिकों को किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी तथा उन्होंने इस जानकारी के उपयोग के संबंध में एक नीति बनाने तथा यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये कि इसका दुरुपयोग न हो।