इसरो का सूर्य को नमस्कार- सूर्य की स्टडी के लिए आदित्य एल1 लॉन्च
नई दिल्ली। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान- 3 की कामयाब लैंडिंग के ठीक 10 दिन बाद इसरो ने सूर्य को नमस्कार करते हुए आदित्य एल-1 मिशन की लॉन्चिंग कर दी है । सूर्य की स्टडी करने के लिए भेजे गए पीएसएलवी सी 57 के एक्सएल वर्जन रॉकेट के माध्यम से श्री हरी कोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसरो द्वारा आदित्य एल-1 की लांचिंग की गई है ।
शनिवार को इसरो द्वारा श्री हरी कोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग कर दी गई है। रॉकेट पीएसएलवी ने आदित्य को पृथ्वी की निचली कक्षा में छोड़ा और तकरीबन 63 मिनट 19 सेकंड बाद आदित्य एल 1 ऑर्बिट में पहुंच गया।
तकरीबन 4 महीने बाद आज लॉन्च किया गया आदित्य एल-1 लैंग्वेज पॉइंट वन तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का इसके ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जिसके चलते यहां से सूरज पर आसानी के साथ रिसर्च की जा सकेगी। आदित्य एल-1 मिशन पर 378 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है।