इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार- नेतन्याहू

इजरायल के पास गाजा में युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार- नेतन्याहू

यरूशलम, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि "अगर हमें युद्ध में लौटना पड़ा तो हम नए तरीकों और बड़ी ताकत से ऐसा करेंगे।"

उन्होंने कहा कि इजरायल के पास गाजा युद्ध में लौटने का अधिकार बरकरार है। नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्ष विराम समझौते पर एक वीडियो बयान में कहा कि निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ने इजरायल के अधिकार को पूरा समर्थन दिया है। यदि समझौते के दूसरे चरण की बातचीत "निरर्थक" हो तो लड़ाई पर लौटें। संघर्ष विराम समझौता रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे प्रभावी होगा।

उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को उनके साथ बातचीत में श्री ट्रम्प ने इस बात पर जोर दिया कि समझौते का पहला चरण अस्थायी युद्धविराम है।

उन्होंने कहा कि इज़रायल मिस्र-गाजा सीमाओं पर फिलाडेल्फी कॉरिडोर बनाए रखेगा "न केवल हम वहां बलों को कम नहीं करेंगे, बल्कि हम उन्हें थोड़ा बढ़ा भी देंगे।" उन्होंने कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के अंदर तैनात की जाएगी और इसे सभी तरफ से बंद कर देगी।

उन्होंने कहा, "हम हथियारों की तस्करी नहीं होने देंगे और न ही अपने बंधकों को बाहर ले जाने देंगे।"

नेतन्याहू ने कहा कि समझौते के पहले चरण में रविवार से रिहा होने वाले 33 इजरायली बंधकों में से अधिकांश जीवित हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top