गांव में है भूत?- 15 साल से पड़ा हुआ है वीरान- जानें वजह

गांव में है भूत?- 15 साल से पड़ा हुआ है वीरान- जानें वजह
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर के एक गांव में 100 परिवार निवास करते थे लेकिन डेढ़ दशक पूर्व यहां से लोग भूत-प्रेत के कारणवश गांव के लोग बीमार होने लगे थे। इसके बाद से यहां से लोग धीरे-धीरे छोड़कर चले गये है। यहां पर सिर्फ अब चार लोग रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद छतरपुर के गांव चौका में आज कई मकान खंडहर के रूप में दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह गांव कभी अच्छा खासा आबाद था। इस गांव में लगभग सौ आवासों में तीन सौ से अधिक लोग निवास करते थे। इस गांव की महिलाएं जब 15 वर्ष के पश्चात अजीबोंगरीब हरकतें करने लगी तो गांव के लोग उनकी हरकतों को देखते हुए डरने लगे थे। उस बीच लोग बीमारी का शिकार होने लगे थे और डरे-सहमे हुए लोग गांव में निवास करने वाले लोग वहां से अपने घरों को छोड़कर कहीं और जाने लगे थे। बताया जा रहा है कि यहां पर एक हैंडपंप भी लगा हुआ है। जब भी इस हैंडपंप को लोग जब यूज करते हैं तो उसमें से फिल्मी डरावने सीन की तरह आवाजें आने लगती थी।

चौका गांव में निवास करने वाले आत्माराम और बच्चू यादव का कहना है कि फिलहाल गांव में मात्र चार लोग निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि पहले इस गांव में 100 घरों में 300 से अधिक लोग रहते थे। 15 वर्ष पहलेे गांव में पता नहीं क्या होने लगा था कि लोग बीमारी का शिकार होने लगे थे। उन्होंने कहा कि लोग भूत-प्रेत की वजह से बीमारी होने लगी तो लोग धीरे-धीरे गांव छोड़कर चले गये। उन्होंने कहा कि जब से यह गांव वीरान हुआ है तब से लेकर आज तक प्रशासन ने भी सुध नहीं ली। उनका कहना है कि न तो इस गांव में कोई पटवारी आया और न ही कोई आरआई आया, जिससे प्रशासन को यहां की असलियत का पता चलता।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top