गरीब के परिवार में पैदा होना कोई गुनाह है क्या - नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि जनता के दुख दर्द वहीं नेता समझ सकता है, जिसने गरीबी देखी हो।
नरोत्तम मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबंध में दिए गए बयान के परिप्रेक्ष्य में यह बात कही।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि कमलनाथ जैसे नेता सोने का चम्मच लेकर पैदा होते हैं। अब यह बात कांग्रेस के नेता ने ही कह दी है। उन्होंने कहा कि इसलिए ही कांग्रेस को जनता के बीच से निकलकर आने वाले नेता नहीं सुहाते हैं। क्या गरीब के परिवार में पैदा होना कोई गुनाह है।
गृह मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं बंद कर दी थीं। ऐसे नेताओं को गरीब और गरीबों के बीच से आने वाले नेता पसंद नहीं आते हैं।
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव को कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र की रक्षा का महायुद्ध बताने संबंधी बयान पर मिश्रा ने कहा कि उनके लिए यह महायुद्ध हो सकता है। हमारे लिए तो यह 15 माह के कांग्रेस के 'कुशासन' से प्रदेश की मुक्ति और सुशासन की स्थापना का महायज्ञ है।
वार्ता