1 लाख के इनामी रहे आईपीएस बर्खास्त- सूची से भी हटाया नाम

1 लाख के इनामी रहे आईपीएस बर्खास्त- सूची से भी हटाया नाम

लखनऊ। गंभीर आरोपों के चलते राजधानी की जेल में बंद एक लाख रुपए के इनामी रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार को शासन की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बर्खास्त कर दिया गया है। वर्ष 2014 के आईपीएस का नाम भी अब अफसरों की सूची से हटा दिया गया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। गृह विभाग के अधिकारी के मुताबिक, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यूपी सरकार की सिफारिश पर एक लाख रूपये के इनामी मणिलाल पाटीदार को आईपीएस सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किये गये मणिलाल मौजूदा समय में राजधानी लखनऊ की जेल में बंद है। पाटीदार के ऊपर महोबा के एक व्यापारी को आत्महत्या के लिए उकसाने, भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप हैं।


मणिलाल ने बीते वर्ष अक्टूबर में दो साल फरार रहने के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था। अब आईपीएस की लिस्ट से भी मणिलाल का नाम हटा दिया गया है। वर्ष 2020 में महोबा में हुई क्रेशर व्यापारी की मौत के बाद मणिलाल पाटीदार फरार हुए थे, उन्हें पुलिस करीब दो वर्ष तक ढूंढती रही थी, जिसके बाद योगी सरकार ने पाटीदार को निलंबित कर केंद्र सरकार को उन्हें बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। गृह विभाग के अधिकारी के मुताबिक, हाल ही में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त कर आईपीएस सूची से उनका नाम हटा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top