UP में निवेश के प्रोत्साहन को अनुकूल है वातावरण :सिद्धार्थ नाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है और सरकार ने निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों के अनुकूल माहौल तैयार किया है, जिसके फलस्वरूप निवेशक प्रदेश में इकाई स्थापना के लिए निरंतर आ रहे हैं।
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज यहां अपने आवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिक्की द्वारा आयोजित 4-दिवसीय श्लीड्स 2020 'के दौरान सतत संसाधनों में रीइमाजिनिंग सिनर्जियों के ओशिनिया सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर सरकार की नीतियों और व्यवसायों को फिर से संगठित करने, पुनर्गठित करने और पुनः नवाचार करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास नीति के तहत अब सभी राज्यों को काम करना होगा। वैश्विक कोरोना महामारी ने हम सभी के लिए आज चुनौतियां खड़ी कर दी हैं और इन चुनौतियों को हमारे सभी नीतिगत ढाँचों में फिर से तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम पिछले साल से संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी पर काम कर रहे हैं। लगभग सभी मंत्रालयों ने आईआईएम, लखनऊ के साथ विचार-मंथन सत्र के बाद इसे अपनाया है। "
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन का मतलब है कि दुनिया के साथ अधिक से अधिक तालमेल के साथ कार्य किया जाय । "जल मिशन'' श्री मोदी के सबसे महत्वपूर्ण मिशन में से एक है। उन्होंने अपने सरकार की मंशा को स्पष्ट करते हुए उम्मीद जताई कि वर्ष 2022 तक हम प्रत्येक घर को पाइप सेे पानी और हर खेत को सिंचित करने के लिए सुनिश्चित रणनीति को सफलीभूत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम पिछले साल से संयुक्त राष्ट्र की एसडीजी नीति पर काम कर रहे हैं। "