आजम की भैंस पकड़ने के बजाय पुलिस अब अतीक को मारती है गोली
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के बेटे ने एक विवादित बयान देते हुए खुद को सुर्खियों में ला दिया है। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब आजम खान की भैंस नहीं पकड़ती है बल्कि अतीक जैसे माफिया डॉन को गोली मारने का काम करती है।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य रविवार को सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके बयान को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
दरअसल शनिवार को भटवारी में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष कविता सरोज एवं सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रयागराज के बारा विधायक वाचस्पति एवं चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी समेत अन्य भाजपाइयों की मौजूदगी के बीच आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच से विवादित बयान देते हुए केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब मोहम्मद आजम खान की भैंस खोजकर उसे पकड़कर लाने का काम नहीं करती है, बल्कि अतीक अहमद जैसे माफिया डॉन को गोली मारने का काम करती है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य ने मीडिया कर्मियों की ओर अपना रुख करते हुए सिराथू एवं चायल के सपा विधायकों को लेकर भी अपनी टिप्पणी की और कहा कि दोनों विधायक अपने अपने क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए भाजपा के विकास को जिम्मेदार बताया है।