महंगाई ने सरकार को बनाया कारोबारी- खुद बेचेगी चावल, दाल व प्याज

लखनऊ। खाद्य पदार्थों की महंगाई ने सरकार को कारोबारी बनने पर मजबूर कर दिया है। राजधानी लखनऊ में अब अनाज के साथ सब्जी आदि भी सस्ते दामों पर पब्लिक को उपलब्ध कराई जाएगी।
केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब राजधानी लखनऊ में अनाज के साथ सस्ती सब्जी और दाल पब्लिक को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने 1090 चौराहे पर 30 गाड़ियों के काफिले को रवाना करते हुए कहा है कि जब तक सब्जियां, दाल, चावल और आटा सस्ता नहीं हो जाता है उस वक्त तक सरकार का पब्लिक को सस्ते दामों पर सब्जी दाल चावल और आटा आदि उपलब्ध कराने का अभियान चलता रहेगा।
उन्होंने बताया है कि इस अभियान के अंतर्गत 30 गाड़ियां राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में रोजाना सवेरे से लेकर शाम तक इधर से उधर दौड़ेंगी। उन्होंने बताया है कि इन गाड़ियों के माध्यम से सस्ते दामों पर पब्लिक को आटा, दाल, चावल और प्याज आदि उपलब्ध कराई गई है।