उद्योग और निवेश की नीतियों का अनुश्रवण और संचालन ठीक से हो- नीतीश

उद्योग और निवेश की नीतियों का अनुश्रवण और संचालन ठीक से हो- नीतीश
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अधिकारियों को उद्योग को प्रोत्साहन देने एवं अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए बनाई गई नीतियों का अनुश्रवण और संचालन ठीक ढंग से करते रहने का निर्देश दिया।

CM कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में उद्योग विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग और पर्यटन विभाग की बैठक में कहा कि बिहार में उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमलोगों ने ऐसी पॉलिसी बनायी है कि यहां अधिक से अधिक निवेश हो सके, साथ ही यहां रोजगार के अवसर भी सृजित हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य है कि जो भी नीतियां बनायी जाए उससे निवेशकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिले और यहां उन्हें उद्योग-धंधे स्थापित करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो भी नीतियां बनायी गई हैं उसका अनुश्रवण और संचालन ठीक ढंग से करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी हमलोगों ने बिहार के बाहर काम करनेवाले लोगों को यहां आकर अपना काम शुरु करने के लिए प्रोत्साहित किया। कई लोगों ने बिहार आकर अपना स्वरोजगार स्थापित किया। कई जगहों पर जाकर उन कार्यों को हमने देखा है। लोगों के हित में हमलोग लगातार काम कर रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सूचना प्रावैधिकी तथा पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top