भारत की ऐतिहासिक उड़ान- तेल की खरीद के बदले रुपए में किया भुगतान
नई दिल्ली। भारत ने ऐतिहासिक उड़ान भरते हुए भारतीय मुद्रा को मजबूत करने की दिशा में लंबी छलांग लगाकर संयुक्त अरब अमीरात को कच्चे तेल की खरीद के बदले डॉलर के बजाय रुपए में भुगतान करने का ऐलान किया है।
मंगलवार को भारत सरकार की ओर से देश की मुद्रा को मजबूत बनाने की कोशिश करते हुए संयुक्त अरब अमीरात को कच्चे तेल की खरीद के बदले पहली बार रुपए में भुगतान का ऐलान किया है। भारत सरकार की ओर से डॉलर के बजाय रुपए में किए गए भुगतान को द्विपक्षीय व्यापार के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय मुद्रा रुपए के उपयोग को विश्व में बढ़ावा देने की बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि भारत अपने देश में 85% से अधिक तेल की खपत की जरूरत को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है। इसके लिए अभी तक भारत को कच्चे तेल के बदले संयुक्त अरब अमीरात को डॉलर के रूप में भुगतान करना पड़ रहा था। लेकिन अब भारतीय मुद्रा के रूप में तेल का भुगतान किए जाने से भारतीय रुपए को मजबूती मिलेगी। इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी से 10 लाख बैरल कच्चे तेल की खरीद का भुगतान अब भारतीय रुपए में किया है। इसके अलावा रूस से आयात किए गए क्रूड ऑयल के कुछ हिस्से का भी भुगतान भारत द्वारा रुपए में किया गया है।