ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले भारतीय एथलीट-1.2 करोड़ रुपए देंगे-CM

ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले भारतीय एथलीट-1.2 करोड़ रुपए देंगे-CM

नई दिल्ली । सरकार ने जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में पदक जीतनेे वाले सभी भारतीय एथलीटों के लिए नकद प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार राज्य की ओर से टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को 1.2 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को एक करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले एथलीटों को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में आयोजित समारोह में ओलंपिक खेलने जाने वाली भारतीय टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए सेल्फी प्वाइंट्स के शुभारंभ के दौरान यह घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के पांचों प्रतिभागियों एमसी मैरी कॉम ( 51 किग्रा मुक्केबाजी), सैखोम मीराबाई चानू ( 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग), सुशीला चानू पुखरंबम (हॉकी), शांगलकपम नीलकांत (हॉकी) और लिकमबम सुशीला (48 किग्रा जूडो) को 25 लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने राज्य के एथलीटों द्वारा देश के लिए पदक जीतने को लेकर भरोसा जताते हुए मणिपुर के लोगों की ओर से पांचों एथलीटों की सफलता की कामना की।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top