शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी- अब 21 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी- अब 21 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

नई दिल्ली। वातावरण में रोजाना सवेरे ही आकर पसर जाने वाले कोहरे के कारण मचे सर्दी के सितम से स्कूली बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी कर दी गई है। अब 21 जनवरी तक स्कूल बंद रखे जाएंगे। इस दौरान 10वीं और 12वीं कक्षाओं का संचालन चलता रहेगा।

शुक्रवार को विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत राज्य में निजी एवं प्राइवेट क्षेत्रों में खुले स्कूलों के शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले राज्य के सभी स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश डिक्लेअर किया गया था। लेकिन मौजूदा समय में पड रही भीषण सर्दी से बच्चों को बचाने के लिए सरकार की ओर से शीतकालीन अवकाश में बढ़ोतरी कर दी गई है। 21 जनवरी तक स्कूलों में अब शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। 22 जनवरी को अब स्कूल खोले जाएंगे। शीतकालीन अवकाश के दौरान राज्य में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं का संचालन होता रहेगा। सरकार ने जारी किए गए आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों को दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top